RASHTRADEEP NEWS
श्रीडूंगरगढ़ से इस पार्टी ने दिया विधायक गिरधारी लाल माहिया को टिकट, अफवाहों पर विराम लग गया है, नही हुआ कांग्रेस से गठबंधन, काफी समय से चर्चा थी कि कांग्रेस और cpim में कुछ सीटो पर गठबंधन हो सकता हैं, उसपे विराम लग गया हैं
श्रीडूंगरगढ़ में अब मुकाबला अब त्रिकोणीय होना तय हो गया है, भाजपा के माकपा ने भी टिकट जारी कर दी, अब कांग्रेस किसको टिकट देती है देखना होगा, साथ ही साथ RLP किसको टिकट देती हैं, RLP के जिला अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ से हैं और विवेक माचरा श्रीडूंगरगढ़ से तैयारी कर रहे है,
WhatsApp Group Join Now