RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डैमेज कट्रोल के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को जोधपुर क्लस्टर की जोधपुर, बाड़मेर और पाली लोकसभा की बैठक लेने पहुंचे थे। क्लस्टर बैठक में हुए इस सियासी दांव के बाद एक निजी होटल में कोर कमेटी की बैठक हुई। यहां कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल की सीएम से मुलाकात भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय रही। बंद कमरे में दोनों ने 40 मिनट तक बातचीत की।
निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पर भी सभी की नजरें रही। पहले उन्होंने किसी प्रकार के संकेत नहीं दिए, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद सीएम भजनलाल उन्हें लेकर उदयपुर रवाना हुए। भाजपा को बाड़मेर-जैसलमेर सीट के लिए रविन्द्र सिंह भाटी को साधना है। भाटी की दो बार सीएम से मुलाकात हो चुकी है। सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी को भी जोधपुर आना था, लेकिन उदयपुर में भाजपा की बैठक प्रस्तावित होने से जोशी दिल्ली से जोधपुर आने की जगह सीधे उदयपुर पहुंच गए।
भाटी के बगावती तेवर के बाद उनकी मान-मनौव्वल का दौर जारी है। मंगलवार सुबह सीएम के आने से पहले भाटी ने कहा कि चुनाव लड़ने का निर्णय वे अपने समर्थकों से बातचीत के बाद लेंगे। इसके बाद दोपहर में बैठक खत्म कर जब सीएम उदयपुर रवाना हुए तो भाटी भी उनके साथ गए। ऐसे में इसे डेमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है।