RASHTRADEEP NEWS
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने 20 हजार रुपए के बेल बांड पर उन्हें रिहा करने के आदेश दिए।
दरअसल, शिव विधायक भाटी के खिलाफ महामारी एवं आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले को लेकर भाटी लगातार सुनवाई से अनुपस्थित चल रहे थे। इस पर पुलिस ने रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी।