RASHTRADEEP NEWS
बीजेपी बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कैलाश चौधरी के नाम की घोषणा कर चुकी है। इसी के बाद से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जैसलमेर से देव दर्शन यात्रा की शुरुआत की। बताया जा रहा था कि वे लोकसभा चुनाव भी निर्दलीय के तौर पर लड़ेंगे।विधानसभा चुनाव के परिणाम देखते हुए पार्टी यहां भी रिस्क नहीं लेना चाह रही है।
ऐसे में पार्टी लगातार रविंद्र सिंह भाटी से समर्थन को लेकर बात कर रही है। बताया जा रहा है कि भाटी ने तीन शर्तें रखी हैं।इनमें ओरण भूमि को बचाने, सरकार के बड़े प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को रोजगार का वादा और डेजर्ट नेशनल पार्क एरिया में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की शर्त शामिल है।इन्हीं शर्तों के साथ उन्होंने भी मंगलवार को सीएम से मुलाकात की थी। वे उदयपुर तक सीएम के साथ चार्टर प्लेन में थे। लंच भी साथ किया था।