Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • विधायक सारस्वत की मांग, कांग्रेस के कार्यकाल में बनी बीदासर श्रीडूंगरगढ़ कालू रोड की हो जांच…
Image

विधायक सारस्वत की मांग, कांग्रेस के कार्यकाल में बनी बीदासर श्रीडूंगरगढ़ कालू रोड की हो जांच…

RASHTRADEEP NEWS

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मंगलवार को विधानसभा में पर्ची के माध्यम से गत कांग्रेस सरकार में बनी (एसडब्ल्यूएच-93) बीदासर-श्रीडूंगरगढ़ -कालू तक की 82 किलोमीटर लंबी सड़क की गुणवत्ता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इसकी गुणवत्ता की जांच की जाए और रिपोर्ट आने तक ठेकेदार का भुगतान रोका जाए।

विधायक ने बताया कि इस सड़क जिसकी कुल लम्बाई 82 किमी है। यह श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से होकर निकलती है। इसका निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की पीपीपी योजना के। तहत हुआ। निर्माण के तुरन्त पश्चात् ही यह सड़क लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन दुर्घटना हो रही है। सड़क निर्माण के ठीक बाद ही इसकी मरम्मत का काम भी साथ-साथ चल रहा है। नई सड़क होने के बावजूद भी इसमें जगह-जगह गड्ढे हो रहे है। विधायक श्री सारस्वत बताया कि नई सड़क में गड्ढों को भरने का काम भी साथ ही चल रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री काम में ली गई है।सड़क में कुटाई का कार्य भी निम्न स्तर पर किया गया है।


विधायक सारस्वत ने कहा कि इस सड़क में डामर की मात्रा भी माप अनुसार नहीं डाली गई है। डामर भी मानक के अनुसार नहीं होकर निम्न स्तर का लिया गया है। इसके मद्देनजर विधायक श्री सारस्वत ने सड़क की सम्पूर्ण जांच करवाकर कार्य को मापदण्ड के अनुसार पूरा करवाने व संबंधित फर्म (ठेकेदार) के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाने की मांग सदन उठाई।

साथ विधायक सारस्वत ने कहा की जब तक सड़क की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक ठेकेदार का पूरा पेमेंट रोका जाए और इसकी जांच उच्चधिकारियों से करवाने की मांग सदन में पुरजोर तरीके से उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *