RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान विधानसभा नियमों के तहत गठित विभिन्न समितियों में याचिका समिति में श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचंद सारस्वत को सदस्य रूप में शामिल किया गया है। विधायक के मनोनयन पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए विधायक को शुभकामनाएं दी है। विधायक ताराचंद सारस्वत के निजी सहायक रजनीकांत सारस्वत से मिली सूचना के अनुसार इस समिति में सभापति हमीरसिंह भायल सहित 9 सदस्य हैं जिसमे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत सहित जेठानंद व्यास, गणेश घोगरा, कंवरलाल, वीरेंद्रसिंह, राधेश्याम बैरवा, संजय कुमार, मोतीराम और गणेशराज शामिल है।
विधानसभा प्रक्रिया व कार्य संचालन के लिए नियम समिति, सदाचार समिति, स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति, विशेषाधिकार समिति, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति, याचिका समिति, सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, पीछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी स के लिए सदस्यों व सभापतियों की नियुक्ति किया गया है।