RASHTRADEEP NEWS
आज विधायक ताराचन्द सारस्वत ने शहर के अंदर से निकल रहें नेशनल हाईवे को बाईपास निकालने की मांग उठाई है। विधायक ने उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी को पत्र लिखा जयपुर बीकानेर हाइवे पर जो श्रीडूंगरगढ़ शहर से होते हुए निकलता। श्रीडूंगरगढ़ शहर में 75 हजार से अधिक आबादी हो गयी है। वहीं रेलवे स्टेशन व अनाज मंडी सहित सरकारी कार्यालयों में जाने के लिए आमजन को इस रोड को पार करना होता है। घुमचक्कर का इलाका घनी आबादी में आ गया है और ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गयी है। सारस्वत ने मंत्री से पीडब्ल्यूडी को इस सड़क को शहर के बाहर से बाईपास निकालने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।