RASHTRADEEP NEWS
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाने के बाद जल्द मंत्रिमंडल विस्तार को देखते हुए प्रदेश के कई विधायक लॉबिग में जुट गए हैं। इसके लिए जयपुर से दिल्ली तक दौड़ लगाई जा रही है। कुछ विधायक संघ के नेताओं से भी संपर्क साध रहे हैं ताकि वहां से मंत्री बनने के लिए सिफारिश कराई जा सके, तो कई विधायक दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार वरिष्ठ विधायकों के साथ नए चेहरों को ज्यादा शामिल किया जा सकता है। इसमें जातिगत संतुलन रखा जाएगा, ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके। पार्टी ने जिस तरीके से पहली उबार के विधायक को मुख्यमंत्री का पद दिया है इससे पार्टी के पहली बार जीतकर आए विधायकों में उत्साह है।
मंत्रियों की शपथ इसी सप्ताह हो सकती है, इसमें बुधवार की सबसे ज्यादा संभावना है। जिस तरह से 60 साल से कम उम्र के तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने पीढ़ी परिवर्तन की शुरुआत की, उसी तर्ज पर अब नए चेहरों से लैस मंत्रिमंडल भी बनाने की चर्चा हुई है।