Rajasthan News
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में स्थित लालसोट-कोटा मेगा हाइवे के भाड़ौती टोल नाके पर सोमवार को खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किए जाने की घटना सामने आई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें खुद विधायक गोठवाल भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, विधायक जितेंद्र गोठवाल का काफिला टोल नाके से गुजर रहा था। इस दौरान उनकी गाड़ी तो निकल गई, लेकिन उनके काफिले में शामिल अन्य वाहन जब बिना टोल चुकाए आगे बढ़ने लगे, तो टोल कर्मियों ने शुल्क मांगा। इसी बात पर विधायक समर्थक भड़क उठे और बिना भुगतान किए ही वाहनों को जबरन निकाल दिया। कुछ देर बाद करीब आठ से दस गाड़ियों में सवार होकर समर्थक वापस लौटे और टोल कर्मचारियों से गाली-गलौच करते हुए टोल बूथ पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान मारपीट में दो टोल कर्मचारी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमले के समय विधायक गोठवाल भी घटनास्थल पर मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विधायक व उनके समर्थक वहां से फरार हो चुके थे। फिलहाल टोल नाके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर से जनप्रतिनिधियों के आचरण और उनके समर्थकों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।