RASHTRA DEEP NEWS
कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर के मात्र सवा दो घंटे के अल्प दौरे पर आये और नाल एयरपोर्ट से सीधे नजदीकी गाँव नौरगदेसर चले गये, जहां उन्होंने पहले तो अमृतसर से जामनगर हाईवे का उद्घाटन करने के अलावा कई सौगातो की बौछार की, और बाद में उसी हाईवे के टोल प्लाजा पर बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। मोदी के कार्यक्रमो में तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के भाजपा प्रभारी अरूणसिह सहित प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी व अनेकों सांसद व विधायकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थी ।
मोदी के इस अल्प दौरे में आगमन से लेकर विदाई तक देखा गया कि सरकार व प्रदेश भाजपा की बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद होने के बावजूद भी आगमन से लेकर विदाई तक अर्जुनराम मेघवाल के अलावा किसी नेता को मोदी ने खास तवज्जों नहीं दी, कहते हैं इस दौरे के दौरान मोदी ने अर्जुन मेघवाल से दो तीन बार गुफ्तगू की, बाकी नेता ताकते रहे, मगर मोदी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडगरी के अलावा किसी से आख तक नहीं मिलाई, जिनमें प्रदेश भाजपा की लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का तो अभिवादन का भी तरीके से जबाब नहीं दिया, उनको तो समूचे दौरे से दूर रखने का प्रयास किया गया।
बीकानेर में मोदी का अल्प दौरा राजस्थान की राजनीति में कई संकेत दे गया, और राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि मोदी के आगमन से लेकर विदाई तक मात्र अर्जुनराम मेघवाल की ही तूती बोलती रही, साथ में प्रश्न यह भी आ रहा है कि राजस्थान के भाजपा नेताओं को मोदी से दूरी बनाये रखने की साजिश अर्जुन मेघवाल की प्लानिंग में शामिल थी या मोदी प्रदेश भाजपा नेताओं के कार्यों से संतुष्ट नहीं है।