RASHTRADEEP NEWS
राउमावि मोतीगढ़ के वरिष्ट अध्यापक व शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह मीना सलावद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे। उल्लेखनीय कार्यों व राज्य भर के शिक्षको के हितों के लिए कार्य करने के लिए पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू,बज्जू खालसा के प्राचार्य अमीचंद गोयल द्वारा शिक्षक सम्मान से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सलावद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दो बार जिला स्तर व तीन बार ब्लॉक स्तर सहित नगर निगम बीकानेर द्वारा दो बार व तीन बार एसडीएम सहित अनेक सामाजिक संस्थाओ से सम्मानित हो चुके है। सलावद 2012 से लगातार बोर्ड परीक्षाओं का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम सहित शाला में भामाशाहो से सहयोग करवाने में अग्रिम पंक्ति में रहते है। इनके सम्मानित होने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूगल मुकेश कुमार,प्राचार्य सीमा मैथिल ने बधाई दी है।