RASHTRADEEP NEWS
सदर थाना क्षेत्र से जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करवाते हुए मौहल्ला व्यापारियान निवासी मोहमद अली ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी रणवीर वर्मा, ओम शर्मा निवासी नामालूम, सुनील, कलवंत विश्नोई, पीलीबंगा निवासी सतपाल, चौयलावली निवासी बलवीर और बीकानेर निवासी सीताराम ओझा ने 22 मार्च 2022 को जमीन बेचने के लिए कचहरी में इकरारनामा तैयार करवाया लेकिन जमीन दिखाने का बोलने पर टालमटोल करने लगे और जमीन नहीं दिखाई। फर्जी दस्तावेज बनाकर मेरे से तीन लाख रुपये हड़प लिए।