RASHTRA DEEP NEWS।
श्रीगंगानगर शहर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से जीरे के अस्सी से अघिक बैग गायब होने का मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्टर ने ये बैग कहीं भिजवाने के लिए गोदाम में रखवाए थे। ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी बुधवार को गोदाम गए तो वहां रखे बैग गायब मिले। इस पर जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले प्रमोद पुत्र गजानंद ने बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। उसने शहर में मौसम विभाग रोड ओवरब्रिज से आगे गोदाम ले रखा है। यहां वह ट्रांसपोर्ट से जुड़ा सामान रखवाता है। बुधवार को उसे एक फर्म के जीरे के बैग ट्रांसपोर्ट के जरिए बाहर भिजवाने थे। इसके लिए इन बैग को कंपनी के गोदाम में रखवा दिया गया। बुधवार दोपहर कंपनी का कर्मचारी गोदाम देखने गया तो वहां से जीरे के बैग गायब मिले। इस पर व्यापारी प्रमोद जवाहरनगर थाने पहुंचा और उसने जीरे के बैग गायब होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।