RASHTRA DEEP NEWS
जोधपुर। माँ अपने दोनो बेटों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और तीनों के शवों को मंडोर स्टेशन पहुंचाया। घटना मंडलनाथ ट्रैक पर सोमवार सुबह 9.15 बजे हुई। वह मंडलनाथ इलाके में उतर गई और बच्चों को लेकर ट्रैक पर आ गई। वह ट्रैक पर आई और वहां ओटीसी के पास खड़ी हो गई। महिला ने ट्रेन का इंतजार किया। सुबह 9.15 बजे फलोदी की ओर से मालगाड़ी आते देखकर उसने दोनों बच्चों का हाथ पकड़ा और ट्रेन के आगे कूद गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। आरपीएफ के ASI गजेंद्र यादव ने बताया कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में परिजनों से बात की जाएगी। बताया जा रहा है कि पत्नी पति के चरित्र पर शक करती थी। इसके चलते पति-पत्नी में अनबन चल रही थी, जिसके कारण आए दिन झगड़े होते थे।