RASHTRA DEEP NEWS। परिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता अपने 2 बच्चों के साथ घर के बाहर बने पानी के टांके (हौद) में कूद गई। टांके में पानी कम होने के कारण विवाहिता तो बच गई, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार सांचौर के कुंडकी गांव में सोहनी बिश्नोई (23) का पति सचिन से झगड़ा हो गया था। रात को जब घर में सभी लोग सो रहे थे, तब विवाहिता अपनी 4 साल की बेटी समीक्षा और 8 माह के बेटे अनुभव को लेकर पानी के टांके में कूद गई। परिजनों को सुबह करीब 3 बजे इसका पता लगा। सूचना पर एएसपी दशरथ सिंह के साथ चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस विवाहिता को सांचौर के निजी अस्पताल में लेकर गई, जहां इलाज के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पड़ोसी ने बताया कि महिला पिछले एक साल से आबू रोड में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रही थी। 2 दिन पहले ही वह ससुराल आई थी। पड़ोसी ने बताया कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसको लेकर पिछले 2 दिन से विवाद चल रहा था। इस दौरान पति ने महिला के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। रविवार दोपहर तीन बजे भी विवाहिता सुसाइड करने के लिए घर से 200 मीटर दूर कुएं पर गई थी।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराए मामले, एसआई भगवान सिंह ने बताया कि विवाहिता आत्महत्या करने के लिए दो बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदी थी। अब दोनों पक्षों की तरफ से मामले दर्ज करवाए गए हैं, जिनकी जांच की जाएगी।
सोहनी के भाई बीरबल बिश्नोई ने बताया- सोहनी के साथ उसका पति और सास दहेज के लिए पिछले तीन साल से मारपीट कर रहे थे। सचिन पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिसमें लाखों रुपए खर्च करके मैंने जमानत दिलाई थी। रविवार को दिन में सचिन ने फोन करके कहा था कि तुम्हारी बहन सोहनी को कुएं में डाल कर मार दूंगा, कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। उसके बाद मुझे भी जोधपुर में गुंडों से पिटवाने की धमकी दी थी। मैंने रविवार को दिन में पुलिस को फोन करके सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची और रात में यह घटना हो गई।