Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • सांसद बाबा बालकनाथ को टिकट देकर फसी सीट, ये नेता नही माने तो बीजेपी जीतना हो जायेगा मुस्किल?
Image

सांसद बाबा बालकनाथ को टिकट देकर फसी सीट, ये नेता नही माने तो बीजेपी जीतना हो जायेगा मुस्किल?

RASHTRADEEP NEWS

बाबा बालकनाथ को राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने तिजारा सीट से इस बार टिकट दिया है। 2019 के लोकसभा चुानव में उन्होंने कांग्रेस सांसद को हराकर जीत का स्वाद चखा था। लेकिन इस बार राजस्थान में बीजेपी ने कई सांसदों को ही टिकट देने का काम कर दिया है, उसी लिस्ट में बाबा बालकनाथ को तिजारा से चुनावी मैदान में उतार दिया गया है।

राजस्थान का योगी क्यों फसे इस सीट पर मुसीबत में ?

बालकनाथ को राजस्थान का योगी भी कहा जाता है, वे हिंदुत्व के एक फायर ब्रांड नेता हैं। वर्तमान में सांसद होने के साथ-साथ बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत भी हैं। इसी वजह से उन्हें राजस्थान के योगी का तमगा दिया गया है। लेकिन इस बार उनको चुनावी मैदान में उतारने की वजह से बीजेपी के लिए कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। असल में जिस तिजारा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है, वहां से बीजेपी के पूर्व नेता मामन सिंह यादव भी ताल ठोक रहे हैं।

मामन सिंह कौन है, कैसे बिगाड़ा खेल?

भाजपा को एक बार जीत सिर्फ मामन सिंह यादव ने दिलाई है, आज तक तिजारा सीट में एक बार जीत मामन सिंह ने दिलाई है, जिसके कारण उनका प्रभाव है, उन्होंने ताल ठोक दी है,

इस बार बीजेपी ने क्योंकि उन्हें टिकट नहीं दिया, ऐसे में उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। अब तो हर रैली, हर रोड शो में उनका एक ही नारा है कि वे हर कीमत पर बाबा की जमानत भी जब्त करवाकर रहेंगे। उनका साफ कहना है कि यहां बालकनाथ का जीतना संभव नहीं है। बड़ी बात ये है कि जिस समय मामन यादव को बीजेपी द्वारा टिकट नहीं दिया गया, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

तिजारा सीट का जातीय समीकरण

उनकी तरफ से उस वीडियो में कहा गया कि अगर तिजारा की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने से मना कर दिया तो वे वापस यहां नहीं लौटेंगे। लेकिन फिर पंचायत की मीटिंग में फैसला हो गया कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं। अब उस एक फैसले के बाद से ही बीजेपी के ये पूर्व नेता पार्टी की मुश्कलें बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जैसे बयान दिए जा रहे हैं, वो बालकनाथ के खिलाफ माहौल बनाने का काम कर रहे हैं। एक बयान में तो यहां तक कह दिया गया है कि बाबा जी किसी भी कीमत पर ये चुनाव नहीं जीतने वाले हैं, अगर मेरी मदद कर दी गई तो बाबा की जमानत जब्त होना तय है। मैंने जनता का मूड समझलिया है।

तिजारा विधानसभा 2018 का चुनाव का परिणाम

2018 के चुनाव में बीएसपी के संदीप कुमार ने जीत दर्ज की थी भाजपा तीसरे स्थान पर थी

तिजारा विधानसभा में 2013 विधानसभा चुनाव परीणाम में भाजपा के मामन सिंह यादव ने जीत दर्ज की, भाजपा पहली इस सीट पर जीत पाई,

तिजारा विधानसभा में 2008 विधानसभा चुनाव परीणाम में कांग्रेस ने जीत दर्ज की,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *