RASHTRADEEP NEWS
RLP के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नागौर लोकसभा क्षेत्र के गौराऊ गांव में आयोजित बाबा पीथलदेव और माताजी के जागरण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर तंज कसा।
उन्होंने आमजन से सवाल करते हुए कहा कि ‘तेजल सुपर डूपर पर नाचने वाले नेता आपकी मदद कर सकते हैं क्या? गमछा हिलाने से क्या हो जाएगा? लड़ाई लड़नी पड़ती है भैया।’
अभी बीकानेर में जब शहीद का मामला हुआ, तो कौन आया, कौन गया, बताओ मुझे। हम सेना का सम्मान करते हैं, लेकिन सेना को इस तरह यह अधिकार नहीं है कि वो हमारे सैनिक की शहादत पर पर्दा डालकर और बॉडी लाकर बोल दे कि जला दो। ऐसा नहीं चलेगा, सेना भी हमारी रखवाली के लिए है, हम किसान के बेटे हैं।’