RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में सफाईकर्मियों की भर्ती को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को भीलवाड़ा में आक्रोशित सफाईकर्मियों ने नगर निगम ऑफिस को ही डंपिंग यार्ड बना दिया। दरअसल सफाईकर्मी भर्ती मामले में पहले अनुभव प्रमाणपत्र देने में देरी और बाद में अब पोर्टल पर आ रही समस्याओं से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
बताया गया कि भीलवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मियों की भर्ती की जा रही है। जहां राजस्थान के अन्य निकायों की तुलना में यहा भर्ती प्रक्रिया के नियमों में कुछ खामियां सामने आई है, जिसको लेकर आज सफाई कर्मियों ने आंदोलन उग्र कर दिया। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम परिसर में ही शहर का कचरा लाकर डाल दिया। नगर निगम महापौर ने भी सफाई कर्मियों का पक्ष लेते हुए कहा कि मै जल्द इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर नियमों में संशोधन करवाएंगे।