Rajasthan News -31 जनवरी 2025
राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों में 3 फरवरी को होने वाले सूर्य नमस्कार को लेकर मुस्लिम संगठनों की शीर्ष संस्था राजस्थान मुस्लिम फोरम विरोध में उतर आई है। अनेक मुस्लिम संगठनों की ओर से गुरूवार को इस विषय को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
फोरम के नाजिमुद्दीन ने कहा कि स्कूलों में सभी धर्म-जातियों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐेसे में किसी एक धर्म से संबंधित क्रियाएं स्कूलों में करवाना अनुचित है। उन्होंने कहा कि हम शारीरिक व्यायाम का विरोध नहीं करते, लेकिन सूर्य की उपासना नहीं करेंगे। मुस्लिम तेली महापंचायत के अब्दुल लतीफ आरको ने कहा कि हिन्दु समाज सूर्य को भगवान के रूप में पूजता है, इस अभ्यास में बोले जाने वाले श्लोक प्रार्थना का एक रूप हैं। जबकि इस्लाम धर्म में अल्लाह के सिवाय किसी अन्य की पूजा अस्वीकार्य है। हाफिज मंजूर ने कहा कि सूर्य नमस्कार को किसी भी स्थिति में स्वीकार करना मुस्लिम समुदाय के लिए सम्भव नहीं है। सरकार स्कूलों में धार्मिक क्रियाओं के बजाए सुविधाएं उपलब्ध कराए।