Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • महापौर ने आयुक्त के आदेश को किया निरस्त, प्रोजेक्ट के हैंडओवर को लेकर हुए आमने सामने…
Image

महापौर ने आयुक्त के आदेश को किया निरस्त, प्रोजेक्ट के हैंडओवर को लेकर हुए आमने सामने…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर नगर निगम में आयुक्त और मेयर के बीच विवाद फिर बढ़ने लगा। आरयूआईडीपी (राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना) के एसटीपी प्लांट एवं सीवर लाइन प्रोजेक्ट को हैंड ओवर करने के आयुक्त के आदेश को मेयर ने निरस्त कर दिया।

दरअसल आरयूआईडीपी ने करीब पौने तीन सौ करोड़ से गंगाशहर में एसटीपी प्लांट बनाने के साथ ही सीवरलाइन डाली। उसमें आरयूआईडीपी को घरेलू कनेक्शन से लेकर बाकी सारे काम करने थे। इस बीच एक फाइल पर आयुक्त ने आरयूआईडीपी की ओर से आए पत्र को मंजूर करते हुए प्रोजेक्ट को निगम के हवाले मान लिया। मेयर को पता लगा तो उन्होंने इस पर एतराज जताया।

मेयर सुशीला कंवर का कहना है कि प्लांट का पांच करोड़ बिल बकाया है। वो आरयूआईडीपी भरे। निगम ने ये लाइबिलिटी क्यों ली। खुद आरयूआईडीपी मानती है कि कनेक्शन १० प्रतिशत ही हुए हैं। तमाम काम भी अधूरे हैं। फिर आयुक्त ने टेकओवर क्यों किया। इस पर बुधवार को मेयर ने एक पत्र जारी करते हुए आयुक्त के टेकओवर के आदेश निरस्त कर दिया।

इतना ही नहीं, मेयर सुशीला कंवर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचीं। शिकायत की कि जब काम पूरा नहीं हुआ और बिल बकाया है फिर निगम ने टेकओवर क्यों किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मेयर और आयुक्त के बीच विवाद चर्चे में रहा है। अब भाजपा की सरकार बनने के बाद विवाद और गहराने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *