RASHTRADEEP NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के सागवाड़ा और कोटड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं कि राजस्थान में अब कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि आपका कमल के अलावा किसी और को दिया गया वोट भी कांग्रेस की झोली में जाएगा। ये जो दूसरे लोग खड़े हैं, वो उनकी योजना से खड़े हैं। पिछली बार भी पाप कर वो आपकी आंखों में धूल झोंक गए, इस बार नया नाम लेकर कर रहे हैं। कांग्रेस के परिवार के खिलाफ जिसने बोला, उसकी राजनीति गड्ढे में गई।
राजेश पायलट ने एक बार कहा था, अब उनकी सजा उनके बेटे सचिन पायलट को भी दी जा रही है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग होर्डिंग में दलित नेता खड़गे की फोटो नहीं लगाते। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। राज्य की 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी।
यदि कांग्रेस में कोई सच बोले और सच बोलने के कारण कांग्रेस के इस परिवार को थोड़ी सी असुविधा हो जाए, बात चुभ जाए तो मान लेना, उसकी राजनीति गड्ढे में गई। पूरी कांग्रेस में जिसने इस परिवार के खिलाफ बोला, वो मरा समझो। राजेश पायलट एक बार कांग्रेस की भलाई के लिए इस परिवार के खिलाफ गए थे। ये परिवार ऐसा है कि राजेश पायलट को तो सजा दी। वो अब नहीं रहे।
अब उनके बेटे को भी सजा दे रहे हैं। अपनी खंदक बेटे पर भी निकाल रहे हैं। कांग्रेस तबाह हो जाए, परिवार के खिलाफ जो आवाज उठाएगा, वह बर्बाद होकर रहेगा, ये उनकी परिवारवादी राजनीति है। डंके की चोट पर कहता हूं कि राजस्थान में इतनी बड़ी हार मिलने वाली है कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। बड़े-बड़े दिग्गज बोरिया-बिस्तर लेकर घर जाने वाले हैं।