Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • नरेश मीणा ने काटी हथेली, उठाया जनक्रांति का झंडा…
Image

नरेश मीणा ने काटी हथेली, उठाया जनक्रांति का झंडा…

Naresh Meena News

एसडीएम थप्पड़ प्रकरण के बाद चर्चाओं में आए नरेश मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रिहाई के बाद से ही वे लगातार सियासत और व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को बारां के प्रताप चौक पर आयोजित जनसभा में उन्होंने अपने अंदाज से सबको चौंका दिया।

सभा के बीच नरेश मीणा ने चाकू से अपनी हथेली काटकर खून निकाला और भगत सिंह की तस्वीर पर तिलक किया। इसके साथ ही उन्होंने “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा बुलंद कर जनक्रांति यात्रा की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया।

राजनीति के व्यापारी बने नेता — मीणा का हमला
मीणा ने प्रदेश की राजनीति को ‘व्यापार की मंडी’ बताते हुए कहा, नेता अब समाजसेवक नहीं, धंधेबाज बन चुके हैं। सत्ता का दुरुपयोग कर अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहे हैं। प्रशासन की मिलीभगत से शराब, गांजा और स्मैक खुलेआम बिक रहे हैं। युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का खेल चल रहा है।”

कांग्रेस-भाजपा दोनों पर साधा निशाना

नरेश मीणा ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को धनबल और सत्ता की राजनीति में लिप्त बताते हुए कहा, जनता के वोट से मिली ताकत को ये नेता सिर्फ अपना स्वार्थ साधने में लगा रहे हैं। अब जरूरत है बगावत की।

भीड़ में रोकने की कोशिश, लेकिन मीणा अड़े रहे

कार्यक्रम के दौरान जब मीणा ने चाकू निकाला, तो समर्थकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन मीणा ने उन्हें शांत कर दिया। उन्होंने कहा, यह लहू भगत सिंह को समर्पित है, और यह बगावत भी उनके नाम… अब हर जिले में गूंजेगा जनक्रांति का नारासभा के बाद मीणा ने एलान किया कि वे प्रदेश के हर जिले में जनक्रांति यात्रा निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *