RASHTRADEEP NEWS – देवली-उनियारा से विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा बीते कुछ समय से जेल में बंद है। इसी बीच उन्हें कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, नरेश मीणा को ACJM-6 कोर्ट ने छात्र जीवन के दौरान आंदोलन से जुड़े एक मामले में बरी कर दिया है। लेकिन दूसरी तरफ एक अन्य मामले में MM-16 कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है। इस पूरे मामले में कोर्ट ने पहले से ही उनके खिलाफ वारंट जारी किए हुए थे।
उपचुनाव के दौरान समरावता में SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले मामले में नरेश मीणा की जमानत याचिका को दूसरी बार खारिज कर दिया गया है। इससे पहले भी सेशन कोर्ट ने की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। याद दिला दें, नरेश मीणा की दूसरी जमानत याचिका उस मामले में थी जिसमें अब तक 54 लोगों को कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है। नरेश ने FIR 166/2024 के प्रकरण में जमानत याचिका दायर की थी।
बता दें, 13 नवंबर 2024 को समरावता में देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदान का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था। इसी दौरान तीन वोट डाले जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी से भिड़ गए और उन्हें थप्पड़ मार दिया। एसडीएम को थप्पड़ मारने का यह मामला तूल पकड़ता चला गया और समरावता गांव में नरेश समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इसके बाद नरेश को गिरफ्तार किया गया।