RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के टोंक जिले में उपचुनाव के दौरान ‘थप्पड़ कांड‘ के बाद से नरेश मीणा टोंक जेल में बंद है। इधर, पुलिस ने नरेश को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया, जहां एक बार फिर पुलिस ने नरेश पर अपना शिकंजा बढ़ा दिया। उनियारा मजिस्ट्रेट के समक्ष हुई वीडियो कांफ्रेंस में कोर्ट ने नरेश को 28 नवंबर तक जेल की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
कानून की पकड़ में आने के बाद नरेश मीणा पर अब पुलिस अपना शिकंजा लगातार बढ़ने की फिराक में है। इसको लेकर अब बांरा जिले की पुलिस भी एक्टिव हो गई है। अटरू में 2023 के एक पुराने मामले को लेकर पुलिस नरेश को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार करना चाहती है। नरेश पर वर्ष 2023 में एक समाज विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और सरकारी कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप है। पुलिस ने अटरू कोर्ट में नरेश को सुपुर्द करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। इस मामले में कोर्ट की अनुमति के बाद नरेश को शायद बांरा ले जाया सकता है। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के खिलाफ प्रदेश के कई हिस्सों में 23 मामले पहले से ही दर्ज है। इधर, समरावता में एसडीएम को थप्पड़ मारने और हिंसा के मामले में टोंक में चार और नए मामले दर्ज हुए। इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार नरेश पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसके चलते अब नरेश को पुराने मामलों में भी गिरफ्तार किया जा सकता है।