राजस्थान में SDM थप्पड़ कांड में नरेश मीणा की मुश्किलें बढ़ गई है। बता दे, जेल बंद नरेश मीणा की जमानत खारिज कर दी गई है। उनियारा ACJM कोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अकेले नरेश मीणा की जमानत याचिका सात दिसंबर को उनियारा ACJM कोर्ट में लगाई थी।
बता दें, राजस्थान में उपचुनाव के मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया और उसके बाद समरावता गांव में भड़की हिंसा के मामले में नरेश मीणा जेल में है। नरेश मीणा पर चार मामले हैं दर्ज। नरेश एक महीने से जेल में है। गुरुवार को नरेश मीणा सहित 17 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। सुनवाई को लेकर यह मामला कोर्ट में पंजीकृत भी हो गया था, लेकिन आरोपी पक्ष के वकील ने मामले में नई सुनवाई की मांग कर दी। जिसके बाद नरेश मीणा की रिहाई का इंतजार और लंबा हो गया। अब कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। इसी के साथ नरेश मीणा के समर्थकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है।