RASHTRADEEP NEWS
बंगला नगर विश्वनाथ महादेव मंदिर में खाटू श्याम बाबा की छवि रूप में सिंगार किया गया सभी महादेव भक्तों ने भांग से अभिषेक किया और महा आरती की रमेश जी स्वामी मनीष जी स्वामी वार्ड नंबर 19 पार्षद मानक, मुकेश जोशी, शिव सुथार महादेव का अभिषेक और श्रृंगार किया।