RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के नोखा कानपुरा बस्ती वार्ड नं 5 मे स्थित किलूराम कुम्हार के खेत मे पीछले दिनों खेत में फसल बचाव के लिए खेत में तीनों तरफ तारबंदी कर करंट लगाया गया था। जिस कारण नीलगाय की मौत हो गई थी। जिस पर वन विभाग नोखा ने करवाई करते हुए खेत मालिक पर मंगलवार को 51000 रुपए का जुर्माना लगाया। कार्रवाई में शामिल रहे रेंज ओवर राकेश सक्सेना, सुखराम बिश्नोई, नेशनल क्राइम कंट्रोल डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट विजय कुमार भार्गव आदि उपस्थिति रहे।