RASHTRADEEP NEWS
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को भी जान से मारने की धमकी मिली है। जयपुर के चित्रकूट में महाराणा प्रताप जयंती समारोह के बीच शिव सिंह शेखावत के पास धमकी भरा कॉल आया। इसके बाद शिव सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम को बंद करवाया। मंच पर शिव सिंह को उनके संबोधन के बाद कॉल पाकिस्तानी नंबर से कॉल आया और उन्हें एक सप्ताह में मारने की धमकी दी है।
शिव सिंह शेखावत के अनुसार, धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि हम तुम्हारा भाषण भी सुन रहे हैं, बहुत जल्द तेरा भी हाल सुखदेव सिंह जैसा करेंगे। उन्हें अंदेशा है कि कोई उनकी रेकी कर रहा है, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए. घटना के वक़्त पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भी मौके पर मौजूद थे। ऐसे में पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए धमकी वाले नंबर की छानबीन में जुट गई। हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। लेकिन करणी सैनिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे।
दरअसल, चित्रकूट स्टेडियम के पास ही राष्ट्रीय करणी सेना का मुख्यालय है। जहां रविवार दोपहर महाराणा प्रताप की जयंती पर समारोह आयोजित हो रहा था। इसी समारोह के बीच शिव सिंह ने अपना भाषण खत्म किया तभी उनके पास कॉल आया। शिव सिंह ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद लगातार न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं, इसलिए उनकी आवाज को दबाने का यह प्रयास है, लेकिन ऐसी धमकियों से वो डरने वाले नहीं हैं