Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान के युवक को ओडिशा में नक्सलियों ने बनाया बंधक, मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती…
Image

राजस्थान के युवक को ओडिशा में नक्सलियों ने बनाया बंधक, मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती…

RASHTRADEEP NEWS

भरतपुर जिले के पहाड़ी इलाके के एक युवक सहित चार लोगों को ओडिशा में नक्सलियों ने बंधक बना लिया है। मेवात का युवक ओडिशा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में जेसीबी मशीन चलाता है। जहां नक्सलियों ने हथियारों का भय दिखाकर उसे बंधक बना लिया। नक्सलियों ने परिजनों से डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। पहाड़ी इलाके के गांव सामदीका निवासी फैसल ओडिशा में जेसीबी मशीन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है।

चार दिन पूर्व फैसल व कंपनी में तीन अन्य साथी जेसीबी से जंगल में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों की छह सदस्यीय गैंग ने उन्हें बंधक बना लिया और युवक के फोटो भेजकर डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी। नक्सलियों ने धमकी भी दी है कि पुलिस को सूचना दी तो युवक की हत्या कर दी जाएगी।

फैसल खुद की जेसीबी मशीन को ओडिशा की कंस्ट्रक्शन कंपनी में ठेके पर चलाता था। वहां पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान नक्सलियों की गैंग ने उन्हें बंधक बना लिया। जहां कार्य चल रहा था, वह नक्सलियों का गढ़ है। वहां के सरपंच के माध्यम से पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा था। उसी सरपंच से संपर्क साधा जा रहा है और कंपनी अपने मजदूरों को सुरक्षित लाने का दावा कर रही है। फैसल का परिवार करीब पांच बीघा कृषि भूमि और उसकी नौकरी पर निर्भर है। भूमि के दाम लगाने पर भी इतनी रकम नहीं हो पा रही है कि वे फिरौती दे पाएं। वहीं, कंस्ट्रक्शन कंपनी फिरौती की रकम सुनकर चुप्पी साधे हुए है और कंपनी ने रकम देने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *