RASHTRADEEP NEWS
नायक समाज के संत शिरोमणि श्री श्री 1008 गुरु लाधूनाथ जी महाराज के 74वें अमर ज्योति दिवस पर आज से दो दिवसीय शिविर जीवन दाहिनी ब्लड सेवा समिति बीकानेर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
जिससे मानवता का सम्मान करने योग्य इस महान कार्य में अपना अतुल्य योगदान दिया। जिसमें पुष्पांजलि कर और रक्तदान देकर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नरेश नायक जिला महामंत्री शहर भाजपा बीकानेर डॉक्टर कपिल शर्मा जगदीश नायक जीवन दाहिनी बल्ड समिति सेवा संयोजक राधाकिशन नायक बीकानेर समिति सदस्य मसूरी, सुखचैन नायक,नारायण नायक भोजाराज नायक भूरसा नायक सहीराम नायक आदि ने रक्तदान कर सहयोग किया। मसूरी धाम संत जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति आदि के सहयोग से सैकड़ों लोगों ने रक्त दान किया।
WhatsApp Group Join Now