RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। पिछले दो दिन में हुए भारी बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं। दौसा और कोटा में पानी में डूबी बस्तियों से कई परिवारों को रस्क्यू किया है। पानी के भारी जमाव की वजह से 35 से 40 परिवार वहां फंस गए थे। प्रशासन, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया, नदियां उफान पर हैं और कई सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं।
कोटा में कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की गई जिसके बाद शहर की कई बस्तियों में पानी भर जाने से जिला प्रशासन और NDRF की ओर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की रेस्क्यू टीम देर रात तक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी रही। कोटा में बरसाती नाले में बहकर एकशव आया है। नाले में बहकर जा रही डेड बॉडी का लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। डेड बॉडी तेज पानी के बहाव में आगे निकल गई। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। थाना अधिकारी के मुताबिक डेड बॉडी को नाले के कुछ दूरी तलाशा गया लेकिन पता नहीं चल पाया।