RASHTRADEEP NEWS
सुप्रीम कोर्ट ने नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है और जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनकी नीट परीक्षा दोबारा करने का फैसला दिया है। आज नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स मामले पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। NTA ने याचिकाकर्ताओं की बात मानकर ग्रेस मार्क को हटाने की बात मान ली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर साफ किया है कि दोबारा नीट परीक्षा में वोही छात्र शामि होंगे, जिनको ग्रेस मार्क्स मिले थे।
इन छात्रों, इनमें कुल 1563 छात्र शामिल है, इनकी नीट परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का रिजल्ट 30 जून से पहले आ जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा है कि काउंसलिंग को पर रोक नहीं लगेगी। इन 1563 छात्रों की काउंसलिंग उसके बाद होगी। शीर्ष कोर्ट ने साफ कहा कि इस एग्जाम में केवल वो छात्र ही शामिल होंगे जिनको ग्रेस मार्किंग मिली थी. NTA ने कहा 23 जून को दोबारा परीक्षा (1563) होगी उसके बाद काउंसलिंग होगी। एनटीए ने कहा कि परीणाम 30 जून से पहले आ सकता है।