Bikaner Crime News
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित बुजुर्ग दंपति हत्याकांड में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी कर सनसनी फैला दी है। अब तक गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में शामिल हुआ है मुख्य आरोपी रोहित बंसल का पिता विजय बंसल, जिसे पुलिस ने गाजियाबाद से दबोचा है।
एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि, विजय बंसल वारदात के वक्त पूरी साजिश में शामिल था और हत्या के बाद नगदी व जेवर लेकर फरार हो गया था।
प्री-प्लान के तहत पहुंचे थे आरोपी, कार श्रीडूंगरगढ़ में खड़ी कर भागे गाजियाबाद
हत्या में शामिल सभी आरोपी सुनियोजित तरीके से दंपति के घर पहुंचे थे। यूपी से आए आरोपियों ने अपनी गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ में खड़ी कर वहां ईशु नाम के युवक को उसकी निगरानी में लगाया। इशु की लोकेशन के जरिये आरोपी बीकानेर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद किराए की कार से गाजियाबाद भाग निकले।
पुलिस फिलहाल कर्मवीर और सुमित की तलाश कर रही है। खास बात ये कि आरोपी प्रिया सिसोदिया का पिता कर्मवीर, जिसने तांत्रिक बनकर बुजुर्ग दंपति से संबंध बनाए थे। इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।