RASHTRADEEP NEWS
एक बार फिर चीन में खतरनाक वायरस का आगमन हो चुका है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में लोगों की भीड़ है, श्मशान घाट में भी भीड़ लगी है। ऐसे में हम सबके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ये वायरस क्या है? कोविड 19 से कितना खतरनाक है?
चीन कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से निपट रहा है। रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वायरस तेजी से फैल रहा है, कुछ का दावा है कि अस्पताल और शवदाहगृह भरे पड़े हैं। ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में भीड़ भरे अस्पताल दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में स्टेट इमरजेंसी लगी हुई, हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। देखा जाए तो HMPV बिल्कुल कोविड 19 की तरह ही है। इसके लक्षण और प्रसारित होने के तरीके लगभग समान ही हैं। स्वास्थ्य अधिकारी इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।