RASHTRADEEP NEWS
जयपुर में रेलवे ट्रैक के पास नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात के शव को कपड़े में बांधकर झाड़ियों में फेंका गया था। लोगों ने कुत्तों को झाड़ियों में चेहरे-हाथ नोचते देखा तो कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर SMS हॉस्पिटल की मॉर्क्युरी में रखवाया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
SHO भगवान सहाय ने बताया कि रामसिंहपुरा कानोता निवासी रामलाल मीणा (37) ने शिकायत दी है। रामलाल ने बताया- सुबह करीब 6 बजे रेलवे लाइन पर गया था। इस दौरान झाड़ियों के पास कपड़े में नवजात बच्चे का शव पड़ा दिखाई दिया। बच्चे के शव को कुत्ते नोच रहे थे। इस पर उसने कुत्तों को भगाया और शोर मचाकर लोगों को बुलाया। नवजात बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर SMS हॉस्पिटल की मॉर्क्युरी भिजवाया।