RASHTRA DEEP NEWS
राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रमुख साथी विक्रमजीत सिंह को संयुक्त अरब (UAE )अमीरात से निर्वासन के बाद किया गिरफ्तार। NIA के द्वारा ये बड़ी कामयाबी है, और लॉरेंस के खास साथी को गिरफ्तार करने से निश्चित ही इस मामले में और कई नए खुलासे होंगे।
फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक सिंह के निर्वासन की सुविधा के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम संयुक्त अरब UAE अमीरात गई थी। यह गिरफ्तारी मंगलवार को एक आतंकी-गैंगस्टर साजिश मामले में की गई, जिसकी जांच संघीय एजेंसी कर रही है।
NIA ने इस मामले को लेकर अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी तेजी से इस मामले में कार्रवाई कर रही है।