RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में चितरी थाना क्षेत्र के गलियाकोट में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मौलाना सलमान के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आतंकी साजिश और फंडिंग से जुड़े इनपुट पर की गई। टीम ने सुबह 4 बजे छापेमारी शुरू की और लगभग 7 घंटे तक मौलाना से पूछताछ की।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि एनआईए की 6 सदस्यीय टीम ने मौलाना सलमान को पूछताछ के लिए चितरी थाने ले जाकर एक कमरे में पूछताछ की। मौलाना सलमान मूलत गुजरात के हिलोन के रहने वाले हैं और गलियाकोट दरगाह के मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। छापेमारी के दौरान एनआईए टीम उनके मोबाइल फोन को साथ ले गई। इस दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। एनआईए ने मौलाना से आतंकी साजिश और फंडिंग से जुड़े सवाल किए हैं। हालांकि, जांच की पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है।