Bikaner News
एम आई टी विश्वविद्यालय नोएडा में हाल ही में आयोजित हुए अंतर विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल 2025 में निलेश प्रजापत के तीन गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतने पर बीकानेर वासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
ओलंपिया हेल्थ क्लब पर आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेधर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष और भाजपा नेता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजाराम धारणिया, पॉलिटेक्निक प्राचार्य के के सुथार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोहन सिंह मान, बीपीएचओ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन प्रजापत,एसीबी पुलिस निरीक्षक इंद्र कुमार मारवाल, खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत, पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणिया, बीपीएचओ प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मारवाल, बीपीएचओ जिला अध्यक्ष निशु लिंबा आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पॉलिटेक्निक कॉलेज के खेल अधिकारी और निलेश के पिता शंकरलाल।
प्रजापत ने बताया कि अंतर विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल 2025 में निलेश प्रजापत ने माइम में स्वर्ण पदक, स्किट में स्वर्ण पदक, प्रोसेशन में स्वर्ण पदक सहित तीन स्वर्ण पदक और वन एक्ट प्ले में एक सिल्वर पदक जीता साथ ही, निलेश प्रजापत ने मात्र 2 वर्षों में 10 मेडल जीतकर नया आयाम स्थापित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि निलेश ने इतनी कम उम्र में अपने पिता डॉ शंकर लाल प्रजापत के नक्शे कदम पर चलते हुए हमारे शहर, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है पूरे समाज को निलेश पर गर्व है निलेश एक उच्च स्तरीय लेखक भी है बहु प्रतिभा के धनी निलेश को हर प्रकार से प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने में समाज हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंपालाल गेधर ने कहा कि निलेश इस देश का भविष्य है और संपूर्ण समाज को इस पर गर्व है इतने कम समय में 10 से अधिक मेडल लेकर निलेश ने अपने आप को स्थापित किया।
समारोह को पुलिस निरीक्षक इंद्र कुमार,खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत, पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणिया, डॉ शंकर लाल प्रजापत, राजाराम धारनिया, हीरोज के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन संवाल प्रजापत, हीरोज के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मारवाल, बीपीएचओ महिला जिलाध्यक्ष निशु लिंबा आदि ने संबोधित किया ओलंपिया हेल्थ क्लब की डायरेक्टर तुलसी प्रजापति ने सभी आगंतुकों का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन अर्जुन कुमावत ने किया इस अवसर पर डूंगर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर आत्रेय, कुंज बिहारी शर्मा, कुंदन मल बोहरा, त्रिलोक कुमावत, उमाशंकर लिंबा,रमाकांत कुमावत गोवर्धन सिंह शेखावत डॉक्टर विक्रम सिंह, मनोज तिवारी, जगजीत बावा,वीरेंद्र योगी, कैलाश प्रजापत,आशु राम बोबरवाल, श्रवण बोबरवाल, जावेद सुनीता बेनीवाल पुष्पा मारवाल, ममतादेवी, सरोज सरगरा सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।