RASHTRADEEP NEWS
समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की अधिसूचना जारी। आज 27 अक्टूबर 2023 से पंजीयन शुरू हो गए है।1 नवंबर से मूंग और उड़द तथा 18 नवंबर से मूंगफली और सोयाबीन की शुरू होगी खरीद।
मूंग खरीद लक्ष्य – 2,93,865, टन MSP – रु 8558
मुंगफली खरीद लक्ष्य – 4,80,803, टन MSP – रु 6950
उड़द खरीद लक्ष्य – 1,35,200, टन MSP – रु 6377
सोयाबीन खरीद लक्ष्य – 3,01,650, टन MSP – रू 4600

