RASHTRADEEP NEWS
महिला की हत्या करने के दूसरे आरोपी के घर भी प्रशासन बुल्डोजर चलाने की तैयारी में है। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया है। आरोपी का बिलाड़ा थाना क्षेत्र के लाम्बा गांव में घर है।इससे पहले प्रशासन ने 11 जनवरी को कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल विश्नोई के मकान पर बुल्डोजर चलाया था। सरकारी जमीन पर आरोपी ने पिछले 15 साल से कब्जा कर रखा था। इसकी वजह से रास्ता भी संकरा हो गया था। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।
घर में घुसकर महिला को जान से मारा था, बता दें कि 23 दिसम्बर की रात को लाम्बा गांव में महेंद्र विश्नोई के घर में चोरी की नीयत से आरोपी अनिल विश्नोई व साहिल घुसे थे। यहां पर सो रही विवाहिता अंजु ने आरोपी अनिल को देख दिया। पहचान सामने आने के डर से आरोपियों ने बेरहमी से वार करते हुए चाकु से हमला कर अंजु को मौत के घाट उतार दिया। वहीं 12 साल की जेठुती खुशी व 1 साल की बेटी काव्या पर भी हमला किया था।