RASHTRADEEP NEWS
अब राजस्थान के स्कूलों में इंदिरा गांधी की जयंती नहीं मनाई जाएगी। यह हीं नहीं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर होने वाले कौमी एकता सप्ताह का नाम भी बदल दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा देश में कई महान व्यक्ति हुए हैं और सभी को सम्मान देने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को अब हम संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर होने वाले कौमी एकता सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह कर दिया गया है।
कौमी एकता सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह किया
शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई रविवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी अपने शिविरा पंचाग में इंदिरा गांधी की जयंती शामिल नहीं की गई, परन्तु पुण्यतिथि को जरूर शामिल किया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मातृभाषा हमारी हिंदी है, इसलिए इस सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह किया गया है। मंत्री मदन दिलावर ने इंदिरा गांधी पर इमरजेंसी लगाने का आरोप भी लगाया।
5 अगस्त को पहली बार मनेगा स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस
शिविरा पंचांग के अनुसार 5 अगस्त को स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस पहली बार मनाया जाएगा। यह जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की याद में मनाया जाएगा।
28 मई को मनाई जाएगी वीर सावरकर की जयंती
राजस्थान के स्कूलों में इंदिरा गांधी की जयंती तो नहीं मनाई जाएगी पर 28 मई को वीर सावरकर की जयंती मनाई जाएगी। शिविरा पंचांग में इसकी व्यवस्था की गई है।