Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • अब 450रु. में ही मिलेगा गैस सिलेण्डर, बस यह काम करवाना होगा जरूरी…
Image

अब 450रु. में ही मिलेगा गैस सिलेण्डर, बस यह काम करवाना होगा जरूरी…

RASHTRADEEP NEWS

केन्द्र सरकार के एलपीजी गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय के बाद जिले में भी गैस सिलेण्डर वितरकों ने उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी अपडेट करना शुरू कि या। भाजपा ने चुनाव से पहले सिलेण्डर 450 रुपए में मैं देने की घोषणा की थी। अब इसे अमलीजामा पहनाने के लिए ई-केवाईसी शुरू की। इससे पहले, केंद्र सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि 450 रुपए में सिलेंडर देने की उसकी कोई योजना नहीं है।

पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में लिखित में जवाब देते हुए कहा कि सरकार का राजस्थान सहित किसी भी राज्य में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का कोई वादा नहीं किया था। लेकिन, केंद्र सरकार के अब उपभोक्ताओं को सबिसडी देने के नए आदेश के बाद गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। इसके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *