RASHTRADEEP NEWS
जयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी राहत देते हुए पट्टा (लीज डीड) और अन्य सेवाओं के शुल्क की गणना के लिए ऑनलाइन ऑटो कैल्कुलेशन सर्विस शुरू की है। अब जेडीए से मकान या भूखंड का पट्टा प्राप्त करने के लिए भूखंडधारकों को इधर-उधर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस नई सेवा के तहत लोग घर बैठे ही जेडीए की वेबसाइट पर जाकर यह पता कर सकेंगे कि उन्हें पट्टा प्राप्त करने के लिए कितनी राशि जमा करनी होगी।
फिलहाल यह सुविधा पीआरएन (प्रथ्वीराज नगर) एरिया के लिए शुरू की गई है। जल्द ही अन्य अनुमोदित कॉलोनियों का डेटा अपडेट होने के बाद इस सुविधा को सभी जोनों में लागू किया जाएगा। इसके लिए जेडीए ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया है, जिससे भूखंडधारी लीज डीड के साथ-साथ नाम ट्रांसफर, सब डिवीजन, और भूखंडों के पुनर्गठन के लिए आवश्यक राशि की गणना कर सकेंगे।
भूखंडधारी जेडीए की वेबसाइट पर जाकर “Calculator for Lease Deed / Patta – Prithviraj Nagar Only” लिंक पर क्लिक करेंगे। इसके बाद भूखंडधारी को अपने मकान या भूखंड का क्षेत्रफल और कॉलोनी का पहला कैंप कब लगा था, इसकी जानकारी भरनी होगी। फिर “कैल्कुलेशन” आइकॉन पर क्लिक करते ही उन्हें आवंटन शुल्क, शहरी जमाबंदी, प्रशासनिक शुल्क, बीएसयूपी शेल्टर फंड, विकास शुल्क, भवन निर्माण स्वीकृति, वर्षा जल संरक्षण अमानत, और अन्य सभी संबंधित शुल्कों की जानकारी एक साथ मिल जाएगी। यह सुविधा आवासीय और व्यावसायिक दोनों प्रकार के भूखंडों के लिए उपलब्ध है।