आज दिनाँक 24-3-23 को राजकीय डूँगर महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में देश के हर वर्ग की आवाज़ उठाने वाले नेता श्री राहुल गांधी जी के ख़िलाफ़ जो इस मोदी सरकार ने षड्यंत्र रचा है तथा अनेतिक तरीक़े से सांसद की सदस्यता रद्द की है उस के विरोध में पैदल मार्च कर हाइवे जाम किया ।
श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया की राहुल गांधी जी एक जनसेवक के तौर पर देश में फ़ेले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाकर अपना फ़र्ज़ निभाया है जो इस मोदी सरकार को हज़म नहीं हो रहा है और मोदी सरकार गुंडागर्दी के दम पर कभी झूटे केस दर्ज कर रही है कभी ईड़ी से बिना कोई बात के पूछताछ की जाती है और आज तो उन की सांसद की सदस्यता तक रद कर दी की इस मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कोई बोल भी नहीं सके और ये लोकतंत्र की हत्या है तथा इस देश का युवा ये कदाई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के सावरलाल भादु, एनएसयूआई ज़िला महासचिव अरुण थोरी , दीपक चारण , मनफूल, हरिश , मोहित ,भवानी सिंह , जावेद , सुनील , मुनिराम आदि युवा साथी उपस्थित थे ।