RASHTRA DEEP NEWS
राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति का आज तीसरे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर PBM अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग अधीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व राजेंद्र साहू, दीनदयाल, सुनिल वैष्णव, गजराज, भुवनेश सांखला, जगदीश कालवा, एकता, सुनिता, राजविंद्र कौर, पंकज विश्नोई, वीरेंद्र, निर्मल की टीम के साथ शुरू किया, जिसमे बीकानेर जिले के नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया।
वही आज धरना स्थल पर मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी पहुंचे और नर्सेज से बात की और उनके मांगपत्र को राज्य सरकार तक भिजवाने का आश्वासन दिया। संघर्ष सयोजकों ने बताया कि नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है जैसे वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं।
साथ ही बताया कि अब आगामी धरना आम नर्सेज की अगवाई में लगातार जारी रहेगा और कल दिनांक 21.7.23 को पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल के स्टाफ के नेतृत्व में लगेगा जिसमे जिले के नर्सेज भाग लेंगे।