RASHTRADEEP NEWS
सवाईमाधोपुर की बामनवास पंचायत समिति के परिसर से 68 पेड़ सरकारी अनुमति मिलने से पहले ही काटने के मामले में दोषी अफसर-कर्मचारियों को पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सस्पेंड करने की घोषणा की है। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा के सवाल के जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बिना अनुमति मिले ही पेड़ काटे गए हैं। इसकी जांच कराकर कार्रवाई होगी।
दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा के सवाल के जवाब में मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में पेड़ काटने के लिए आवेदन आए थे। 60 हजार रुपए भी जमा हुए थे। पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिली थी। अनुमति मिलने से पहले ही पेड़ काट लिए गए। इस प्रकरण में दोषी अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ जांच करके कार्रवाई होगी। इससे पहले उन्हें आज ही सस्पेंड किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जिन पंचायतों में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं, वहां एक महीने में जांच करवाई जाएगी। इससे पहले इंद्रा मीणा ने कहा कि एक तरफ तो मां के नाम पेड़ लगाने का अभियान चला रहे हैं, दूसरी तरफ सरकारी परिसर से ही पेड़ काटे जा रहे हैं।