RASHTRA DEEP NEWS
बीछवाल थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने कीकर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कुमार जितेन्द्र नारयण मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो वर्तमान में बीछवाल रिको में रहता है। इस संबंध में मृतक के पुत्र पपन बर्मन ने मृत रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके पिता कुमार जितेन्द्र नारायण ने दो जुलाई को हल्दीराम मोड पर चौराहे के पास कीकर के पड़े से रस्सी बांधकर फांसी लगाई, जिससे मौत हो गई।