RASHTRA DEEP । ओम बन्ना टाईगर फोर्स ने नोखा के सांसी बस्ती निवासी विमला और रेखा की शादी में मायरा भरा। जिसमें कपड़े, पलंग, अलमारी, कूलर, टेबल, कुर्सी, सिलाई मशीन और अन्य सामान सौंपा।
सोशल मीडिया पर दो दिन पहले मिला था संदेश
संस्था के संस्थापक माधु सिंह ऊदट ने बताया कि सोशल मीडिया पर 2 दिन पहले ही एक संदेश प्राप्त हुआ था। जिसमें नोखा की दो जरूरतमंद बेटियों की शादी के लिए अपील की गई थी। संदेश मिलने पर संगठन ने नोखा के सांसी बस्ती निवासी निवासी विमला और रेखा का कन्यादान करने का निर्णय लिया। दोनों परिवारिक स्थिति जानना चाही तो पता चला कि बिना पिता की दो बेटियों की विधवा मां ने अपील की है कि कोई मदद के लिए आगे कदम बढ़ाओ, उसी संदेश को देखकर तुरंत दूसरे ही दिन गुरुवार को संगठन के पदाधिकारी मायरा लेकर पहुंच गए।
300 लोगों ने मुहिम में सहयोग किया
बड़ी संख्या में महिलाओं ने मायरदारो का स्वागत किया, रीति रिवाज से गीत गाए । माधुसिंह ने बताया कि संगठन के 300 साथियों ने मिलकर इस मुहिम में सहयोग किया है। आगे भी निरंतर संगठन ऐसे ही कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वे राजनीति या जातिवाद या धर्मवाद में विश्वास नहीं करते। वे सिर्फ इंसानियत और मानवता में विश्वास करते हैं। उसी इंसानियत का फर्ज निभाने के लिए युवाओं को एकता के साथ आगे बढ़ने का सुंदर अवसर ओम बन्ना टाइगर फोर्स टीम द्वारा दिया जा रहा है। संगठन से जुड़े प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि कन्यादान महादान मिशन के तहत आज तक संगठन के माध्यम से 85 कन्याओं का कन्यादान कर दिया है। सभी जरूरतमंद परिवार की कन्याएं थी, कोई बिल्कुल अनाथ तो किसी के पिता दुनिया में नहीं है। तो किसी के पिता बीमार है, या विकलांग है।