Man shoots over body shaming
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 2 मई को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। तरकुलहा मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से लौटते वक्त दो युवकों पर इसलिए जानलेवा हमला हुआ क्योंकि उन्होंने एक व्यक्ति के मोटापे का मज़ाक उड़ाया था। मामला मज़ाक से शुरू हुआ लेकिन गोलीबारी तक जा पहुंचा।
क्या है पूरा मामला?
मंझरिया गांव के रहने वाले अनिल चौहान और शुभम यादव, तरकुलहा मंदिर में आयोजित 51 कुंडीय महायज्ञ से लौट रहे थे। तभी लगभग 20 किलोमीटर पीछा करने के बाद एक कार सवार युवक ने रास्ता रोककर दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अनिल के हाथ में गोली लगी। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुभम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
मोटापा बना हमले की वजह
पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने बेलघाट निवासी अर्जुन चौहान को आरोपी नामित किया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भी कार्यक्रम में मौजूद था, जहां अनिल और शुभम ने उसके मोटापे का मजाक उड़ाया था। अन्य लोगों की हंसी ने उसे मानसिक रूप से आहत कर दिया। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने दोनों का पीछा किया और मौका पाकर गोली मार दी। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को अर्जुन चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।