RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक आज बीकानेर की जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत उपस्थिति रहे।
शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा
कि बीते एक साल में प्रदेश और बीकानेर शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। बीते एक साल में राजस्थान में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि यूआईटी और निगम में आम आदमी अधिकारी तक पहुंच नहीं पा रहे है। इससे पहले दलाल आम आदमी को अपने चंगुल में फसा लेता है।
पूर्व डॉ. कल्ला ने कहा कि
एक साल में सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया है। ना तो विकास को लेकर कोई योजना धरातल पर नही उतर पाई है। जो विकास के कार्य हमारी सरकार स्वीकृत करके गई थी, वो अब तक हो रहे हैं। बीकानेर शहर के दोनो ही विधायकों का काम शून्य रहा है। ये सरकार काम के मामले मेंनाकारा साबित हुए है। ये केवल मात्र गोठे जीमने में ही व्यस्त रहे।